Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीएएमएस के छात्र नें पानी की टंकी से लगायी छलांग, मौत

बीएएमएस के छात्र नें पानी की टंकी से लगायी छलांग, मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात बीएएमएस के छात्र नें तनाब में आकर पानी की टंकी से छलांग लगा दी | जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी| उसे लोहिया अस्पताल लेकर आया गया जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया |
थाना मऊदरवाजा के बघार स्थित मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष का छात्र 20 वर्षीय ऋषभ पाण्डेय गोरखपुर जनपद का निवासी था| बीती रात उसने वह कर दिया जिसका किसी को भी भरोसा नही था| ऋषभ पानी की टंकी पर चढ़ गया और ऊपर से छलांग लगा दी| जिससे ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं सूचना पर पहुंचे उसके सहपाठी अमित सिंह समेत अन्य छात्र उसे लेकर लोहिया जिला अस्पताल पहुंचे । जहां ईएमओ डियूटी पर तैनात डॉ. कृष्ण कुमार ने ऋषभ पांडेय को मृत घोषित कर दिया । अस्पताल प्रशासन ने मृतक छात्र के शव को मोर्चरी में रखाकर कर पुलिस सूचना भेज दी । सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह व भारी पुलिस बल मौके पर पंहुच गया|
कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप में डाला सोसाइड नोट
मृतक बीएएमएस के छात्र ऋषभ पांडेय ने आत्महत्या करने से पहले कालेज के व्हाट्सएप ग्रुप में अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट भी डाला । जिसमें उसने डिप्रेशन में होने की बात कही है । सुसाइड नोट में मृतक के काफी दिनों से डिप्रेशन में होने की बात भी सामने आई है ।
छात्रों की काउंटिंग में भी नदारद था ऋषभ
सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने कालेज के वार्डन से भी पूछताछ की । जानकारी मिली कि छात्रों की काउंटिंग में भी ऋषभ नहीं था । तब भी उसकी खोज भी नहीं की गई । सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है । एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उस संबंध में भी जांच जारी है । सुसाइड नोट में कितने डिप्रेशन होने की बात लिखी है । मृतक छात्र के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments