प्रदेश बारिश न होने पर बड़ी बिजली की मांग

FARRUKHABAD NEWS LUCKNOW UP NEWS

लखनऊ:प्रदेश में इस समय गर्मी का प्रकोप चरम पर है उमस भरी गर्मी से प्रदेश में बिजली की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। गर्मी से राहत के लिए एसी के बढ़ते इस्तेमाल से राज्य में बिजली की मांग रिकार्ड 27,580 मेगावाट पहुंच चुकी है।बारिश न होने पर बिजली की मांग और भी बढ़ेगी दरअसल पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में बारिश न होने और उमस के बढ़ने से बिजली की मांग बढ़ी है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का कहना है कि प्रदेशवासियों को राहत देते हुए मांग के मुताबिक रिकार्ड बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।मंत्री ने उपभोक्ताओं से अपील भी की है कि बिजली का दुरुपयोग न होने दें। बिजली बचाने के लिए भी आगे आएं। मंत्री ने विद्युतकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि मांग बढ़ने पर होने वाली फाल्ट को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।उन्होंने सख्त निर्देश दिये हैं कि निर्धारित शिड्यूल के अनुरूप सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।