फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)नो पार्किंग में घुसकर पेट्रोल पम्प पर तेल भरानें जा रही डग्गामार बस का चालान करनें पर बस मालिकों का टीएसआई से विवाद हो गया| मौके पर आस्तीने खीचनें की नौवत आ गयी| पंहुची थाना पुलिस नें समझाकर मामले को शांत किया |
यातायात उपनिरीक्षक विष्णु दुबे कादरी गेट के रोडबेज बस अड्डे पर डियूटी पर तैनात थे| उसी दौरान बद्री विशाल कालेज के निकट पेट्रोल पम्प पर डीजल डलाने के लिए बस को चालक नें नो एंट्री में प्रवेश करा दिया| यह देखकर डियूटी पर तैनात टीएसआई विष्णु दुबे नें बस का चालान कर दिया| यह बात जब बस मालिकों को पता चला तो काफी संख्या में बस मालिक मौके पर आ गये| उनका आरोप था कि टीएसआई को 20 हजार रूपये ना देने पर बस का चालान किया| बस मालिकों की टीएसआई विष्णु दुबे से नोकझोक भी हुई| कादरी गेट थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला व यातायात प्रभारी रजनेश कुमार आदि मौके पर आ गये| उन्होंने समझाकर मामले को शांत किया| थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि खाली गाड़ी का चालान करनें को लेकर विवाद हुआ था| बाद में समझाकर शांत करा दिया| उन्होंने कहा खाली बस तेल भरानें के लिए पेट्रोल पम्प पर जा सकती है|