प्रदेश में तीन दिन रहेगा उमस भरी गर्मी का सितम,22 के बाद होगी बारिश

LUCKNOW UP NEWS सामाजिक

लखनऊ:प्रदेश में बार‍िश थमने के बाद अब गर्मी का प्रकोप एक बार फ‍िर से बढ़ रहा है। सुबह से तेज धूप के साथ बढ़ी उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम व‍िभाग के अनुसार 22 जुलाई के बाद से फ‍िर से मानसून पलटेगा और प्रदेश में झमाझम बार‍िश होगी। वहीं आज प्रदेश के कई ज‍िलों में ब‍िजली ग‍िरने की चेतावनी जारी की गई है।बुधवार को भी मौसम के आसार गर्म ही रहने वाले हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान शुक्रवार से तराई बेल्ट और शनिवार से पूर्वी यूपी के कई जिलों में एक बार फिर बारिश के आसार जता रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी दानिश ने बताया कि आगामी दो दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी के साथ मौसम में उमस और गर्मी रहेगी। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।मानसूनी हवाओं में कम दबाव के क्षेत्र यानी ट्रफ लाइन की सक्रियता तराई बेल्ट समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 जुलाई से बढ़नी शुरू हो जाएगी। 24 जुलाई से लखनऊ समेत प्रदेश भर में अच्छी बारिश के संकेत नजर आ रहे हैं। रविवार के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एस एन सुनील पांडेय ने बताया कि पानी नहीं बरसने से घबराने की बात नहीं है। मानसून वर्षा का सिस्टम पहले से थोड़ा कमजोर हुआ है लेकिन सप्ताह भर में वर्षा का दौर अपनी वापसी कर सकता है। मौसम शुष्क रहने के बावजूद आसमान पर हल्के बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इससे हल्की बूंदाबांदी तो संभव है लेकिन बारिश नहीं होगी।