फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) काशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत बनाये गये कई आवासों पर अबैध रूप से वर्षो से ताले झूल रहें है| जिनको खाली करानें के लिए विभाग सख्त हो गया है| लिहाजा उन्हें खाली भी कराया जा सकता है|
जिला नगरीय निकाय अभिकरण (डूंडा) के द्वारा बसपा सरकार में फतेहगढ़ के बन्धौआ में काशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत आवास बनाये गये थे| जिनमे कुल 36 आवासों की जाँच के बाद पाया गया कि 27 आवासों में कुछ के ताले बंद है, कुछ किराये पर उठा दिये हैं, कुछ में दूसरे लोग रहते पाये गये| अब इन अबैध कब्जेदारों को नोटिस जारी किया गया था| लेकिन किसी नें भी आवंटी अपने प्रपत्रों का सत्यापन करानें नही पंहुचे| लिहाजा परियोजना निदेशक नें आदेश जारी कर कहा है कि यदि आवंटी अपने आवास से सम्बन्धित प्रपत्र नही दिखाते है तो आवास खाली करानें की कार्यवाही की जायेगी|