अंतर जनदीय गिरोह के महिला सहित दो सदस्य गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) सराफा की दुकान पर जेवर देखने वक्त कुंडलों का पैकेट चोरी कर फरार होने वाले युवक और महिला को पुलिस ने पकड़ लिया है। उनके पास से चार जोड़ी कुंडल और कार बरामद हुई है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
कमालगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर निवासी अमित कुमार माहेश्वरी की बाजार में बैंक के पास सराफा की दुकान है। एक अप्रैल को उनकी दुकान पर एक और एक महिला आई। उन्होंने खरीदने के लिए जेवर दिखाने को कहा, अमित कुमार ने जेवर दिखाए। जेवर देखते समय अमित कुमार कुछ सामान उठाने लगे। इसी बीच महिला ने नौ कुंडल का एक पैकेट चोरी कर छिपा लिया। इसके बाद जेवर खरीदे बिना वहा से उठे और कार पर बैठकर चले गए। कुंडल कम होने पर अमित कुमार ने सीसीटीवी कैमरा देखा, जिसमें महिला कुंडल चोरी कर रख रही थी। सराफा दुकानदार ने घटना की तहरीर थाने में दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शुक्रवार को सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक और एक महिला जहानगंज रेलवे क्रासिंग के पास चोरी करने की योजना बना रहे हैं। कमालगंज थानाध्यक्ष राजेश राय, एसओजी प्रभारी अमित गंगवार व सर्विलांस प्रभारी जगदीश भाटी ने फोर्स के साथ दबिश दी। घेराबंदी कर कार में बैठे युवक और युवती को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विशाल निवासी मोहल्ला बनारसीदास थाना औरैया जिला औरैया बताया। महिला ने अपना नाम रूबी पत्नी अवनीश निवासी सेगनपुट्टा थाना अजीतमल जिला औरैया बताया है। उनके पास से चोरी के चार जोड़ी कुंडल, 1300 रुपये और घटना में प्रयुक्त हुई कार बरामद हुई। कुंडलों की कीमत करीब 54 हजार रुपये बताई जा रही है। सीओ रवींद्र नाथ राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने सराफा दुकानदार अमित कुमार माहेश्वरी की दुकान से कुंडल चोरी किए थे। यह अंतर जनदीय गिरोह जो सुनारों की दुकानों पर चोरी करने वाले महिला एवं पुरुष गैंग के दो सदस्य है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में दोनों को जेल भेज दिया गया है।