लखनऊ:बारिश के बाद अब बादलों की आवाजाही और धूप से उमस बढ़नी शुरू हो गई है। सोमवार को राजधानी के कुछ हिस्सों में दिन के समय बूंदाबांदी और छिटपुट बारिश दर्ज हुई। इसकी वजह से दिनभर उमस और चिपचिपी गर्मी रही। मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक प्रदेश भर में छिटपुट बारिश के साथ बिजली गिरने के लिए पश्चिमी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के जिलों में चेतावनी जारी की है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों के लगभग 55 जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रही है। इसकी वजह से आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश भर में छिटपुट बारिश होगी। अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इसके बाद अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। वहीं छिटपुट बारिश के कारण सप्ताह भर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में उमस बढ़ सकती है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है।