लखनऊ: प्रदेश में अगले दो दिन जनजीवन को उमस के साथ गर्मी परेशान कर सकती है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है| लखनऊ समेत 45 जिलों में अगले दो दिन छिटपुट बारिश की संभावनाएं हैं।
मौसम विभाग ने सीतापुर, हरदोई, बहराइच, श्रावस्ती, उन्नाव, लखीमपुर,अमेठी और रायबरेली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।मौसम वैज्ञानिक मुहम्मद दानिश ने बताया कि आगामी 20 जुलाई से दो-तीन दिनों के लिए बारिश थमेगी। हल्की धूप भी निकलेगी। यह स्थिति लखनऊ समेत करीब 65 जिलों में रहेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, गोरखपुर और देवरिया में भी तेज बरसात के आसार हैं।