गौशाला में बाढ का पानी आनें से गौवंश शिफ्ट करनें क निर्देश

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) डीएम ने बाढ़ के पानी को ट्रैक्टर पर बैठकर पार करके गौशाला का निरीक्षण किया| इस दौरान लापरवाही में लेखपाल की क्लास लगा दी|
डीएम नें एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति के साथ ट्रैक्टर की सहायता से ग्राम कंचनपुर सवलपुर से गोवंश आश्रय स्थल कंचनपुर सवलपुर पहुॅचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में डीएम नें पाया कि गौशाला के बीच मार्ग पर व गौशाला में बाढ़ का पानी आ गया है। गौशाला में पानी आ जाने की सूचना ना देने पर लेखपाल मोहित गुप्ता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ने सभी गोवंश को गौशाला से शिफ्ट कराने के निर्देश दिये और लेखपाल को निर्देशित किया कि गौशाला से जब तक सभी गोवंश सुरक्षित ना निकल जाये तब तक गौशाला पर ही मौजूद रहें| गोवंश निकलने के बाद मयफोटोग्राफ्स रिपोर्ट भेजें|