‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ का उठाएं लाभ, पढ़ें पूरी खबर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ठंडी-ठंडी रसमलाई और गर्म-गर्म पकौड़े खाने का मजा ही कुछ और है, लेकिन हर हलवाई के हाथ में इन्हें स्वादिष्ट बनाने का हुनर नहीं होता। ऐसे हलवाइयों को अब लजीज व्यंजन और मुंह में पानी लाने वाली मिठाईयां बनाने को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से मुफ्त प्रशिक्षण मिलेगा। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के दस्तकारों तथा परंपरागत कारीगरों के विकास के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संचालित की गई है। प्रशिक्षण के इच्छुक लाभार्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्यय ने बताया कि योजना पारंपरिक कारीगरों बढ़ई, कुम्हार, राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों के जीवन स्तर में बदलाव लाएगा। योजना के माध्यम से छह दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके लिए आवेदन diupmsme.upsdc.gov.in पर 25 जुलाई तक आनलाइन कर सकते हैं। अधिक जानकारी शहर के ठंडी सड़क स्थित जिला उद्योग केंद्र के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं|
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदक 18 साल से ज्यादा आयु तथा वह उप्र का स्थायी निवासी होना चाहिए। आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाणपत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी।
छह दिवसीय प्रशिक्षण में दी जायेगी टूल किट
शासन से हलवाइयों, नाइयों, दर्जियों, राज मिस्त्रियों और कुम्हारों का हुनर निखारने को छह दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूल किट देने का लक्ष्य मिला। प्रशिक्षण से कारीगरों का हुनर निखरेंगे। हलवाइयों को व्यंजन स्वादिष्ट बनाने के गुर सिखाए जाएंगे। वहीं नाइयों, दर्जियों, राजमिस्त्रियों व कुम्हारों का हुनर निखारने का काम होगा।