जल निकासी ना होनें से कई गाँव में जलभराव

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) बरसात से तालाब उफनाये और पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था ना होनें से कई गांवों में जलभराव हो गया है| कुछ दिनों के बाद यही गंदा पानी बिमारियों को भी जन्म देगा| जलभराव होनें से लोग घरों में कैद हैं|
दरअसल विकास खंड कमालगंज के ग्राम ग्राम आलूपुर, बरुआनगला, बरुआ ताल, छगेनगला आदि ग्रामों में जलभराब से गाँव का आवागमन ठप्प है| सड़क टूट जानें से नें गाँव को आनें जानें वाले वाहन भी नही निकल पा रहे हैं| जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है| पानी की निकासी ना होनें से आनें वाले दिनों में बीमारियों का भी खतरा बढेगा|
वहीं कस्बा जहानगंज का मोहल्ला लोधी नगर में भी जलभराव है | स्थानीय बाशिदों के अनुसार कस्बे में 7 तालाब है जिनमे से चार तालाब मिलकर एक हो गये हैं | जिससे जलभराव है | कस्बे में नाला निर्माण की मांग वर्षों से ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से कर रहें है लेकिन नाला निर्माण नही कराया गया| जिससे मोहल्लों में पानी भरा है| कस्बे के आदर्श रामस्वरूप इंटर कॉलेज के लिए नवीन स्वास्थ्य केंद्र जहानगंज के पास रास्ता है जिस पर अबैध कब्जा किया गया है| वहीं आदर्श रामस्वरूप इंटर कॉलेज के लिए एकडरिया मार्ग से जहानगंज होते हुए भी एक रास्ता है जिसे कुछ लोगों द्वारा अवरुद्ध कर रखा है| जिससे कालेज जानें वाले छात्र-छात्रा उसे गंदे पानी से गुजरनें को मजबूर हैं |