Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद समेत चौबीस जिलों में तेज आंधी के साथ बिजली गिरने का...

फर्रुखाबाद समेत चौबीस जिलों में तेज आंधी के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी

फर्रुखाबाद(डेस्क) प्रदेश में मौसम व‍िभाग ने झमाझम बार‍िश की चेतावनी जारी कर दी है वहीं कुछ ज‍िलों में यलो अलर्ट जारी क‍िया है। जिसमे तेज आंधी और ब‍िजली ग‍िरने की भी चेतावनी जारी की गई है।प्रदेश के अलग-अलग ह‍िस्‍सों को मानसून की बार‍िश भ‍िगो रही है। कहीं तेज बार‍िश है तो कहीं बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया है।सात जुलाई की सुबह 8:30 बजे तक आगरा,औरैया,इटावा,फतेहपुर,फिरोजाबाद,हाथरस,जालौन,झांसी,कानपुर नगर,कानपुर देहात,ललितपुर,मथुरा,प्रतापगढ़, रायबरेली और उन्नाव के आसपास के जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। वहीं तेज आंधी के साथ बिजली गिरने के लिए इन जिलों के साथ अलीगढ़,अमेठी,अयोध्या,बदायूं,बांदा,बुलंदशहर,चित्रकूट,एटा,फर्रुखाबाद,फतेहपुर,गौतमबुद्धनगर,हमीरपुर,हरदोई,कन्नौज,कासगंज,कौशांबी,ललितपुर,लखनऊ,महोबा,मैनपुरी,मथुरा,शाहजहांपुर,सीतापुर और सुल्तानपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत बिजली कड़कने के साथ बारिश के लिए सचेत रहने की आवश्यकता है। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बुधवार की शाम लगभग चार मिमी बारिश हुई है। छह और सात जुलाई को आंधी के साथ वर्षा के आसार बने हुए हैं। बिजली चमकने और गिरने की घटना भी संभावित है।इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments