Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअनुपम दुबे के होटल में चोरी के मामले में होटल कर्मी व...

अनुपम दुबे के होटल में चोरी के मामले में होटल कर्मी व चौकीदार पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) हत्या आदि के मामले में जेल में निरुद्ध बसपा नेता अनुपम दुबे के होटल चोरी के मामले में होटल कर्मी, चौकीदार आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है|
दरअसल कुर्क के बाद सील होटल को राजकीय अभिरक्षा में होनें के बाबजूद चोरी हो जाना जिम्मेदारों की साख पर सबाल जरुर खड़े करता है| फिलहाल लेखपाल संजीब दुबे नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि अज्ञात चोर नें होटल के सीलशुदा ताला तोड़कर हेंडल व ताला चोरी कर लिये गये| कुल चोर नें कुल पांच ताले व पांच दरवाजों के हेंडल चोरी कर लिए गये| घटना के दौरान होटल मालिक का चौकीदार अशोक कुमार निवासी शिवपाल निवासी खंडौली राजेपुर रात्रि डियूटी पर तैनात था| होटल कर्मी द्वारा घटना की कोई सूचना नही दी गयी| जिससे उसकी संलिप्तता से इंकार नही किया जा सकता| मामले की विवेचना अवर निरीक्षक जगदीश वर्मा को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments