Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनकली नोट मामले में चार को उठाया

नकली नोट मामले में चार को उठाया

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में नकली नोट के कारोबार पर पुलिस नें नकेल कस दी है| पुलिस ने चार को इस मामले में दबोच लिया और पूंछतांछ चल रही है|
दरअसल जनपद की एसओजी टीम नें लाल दरवाजे से एक युवक को उठाया था| जिसकी निशान देही पर पुलिस नें एक युवक को काशीराम कालोनी व दो को मसेनी से उठा लिया | वहीं पुलिस नें मंगलवार देर शाम मोहल्ला अंडीयाना में दबिश दी है| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस नें 5 गड्डी नकली नोट पांच सौ के बरामद किये| एसओजी प्रभारी नें बताया कि कुछ लोगों को उठाया है| पूंछताछ की जा रही है| जल्द खुलासा किया जायेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments