Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीच सड़क पर पलटा गिट्टी लदा ट्रक, लगा जाम, चालक व सहायक...

बीच सड़क पर पलटा गिट्टी लदा ट्रक, लगा जाम, चालक व सहायक गंभीर

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) गिट्टी लादकर ला रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया| जिससे उसके चालक-सहायक(हेल्पर) गंभीर रूप से घायल हो गये| उन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया| वहीं ट्रक पलटनें से जाम भी लग गया| पुलिस नें बमुशिकल जाम खुलवाया|
थाना क्षेत्र के ग्राम बलीपट्टी रानीगाँव के निकट झांसी से गिट्टी लेकर आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया| जिससे गिट्टी भी सड़क पर फैल गयी| ट्रक के चालक गजेन्द्र व हेल्पर नरेंद्र कुमार निवासी झांसी गंभीर रूप से घायल हो गये उन्हें बमुशिकल ट्रक से निकाल कर सीएचसी राजेपुर भेजा गया| वहीं ट्रक सड़क पर पलटनें से मुख्य मार्ग बाधित होनें से जाम लगा गया| स्कूल के वाहन व विद्यालय जा रहे शिक्षक-शिक्षिकाएं भी जाम में फंसे रहे | चौकी इंचार्ज अमित शर्मा आदि फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और बमुशिकल यातायात सामान्य किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments