Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबसपा नेता अनुपम दुबे के सील होटल के ताले तोड़कर चोरी

बसपा नेता अनुपम दुबे के सील होटल के ताले तोड़कर चोरी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बसपा नेता के कुर्क कर सील किये गये होटल में बीती रात चोरों नें ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया| सील होटल के ताले टूट जानें से पुलिस सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी| हालांकि पुलिस मीडिया से पूरे घटना क्रम को छिपानें का प्रयास करती रही|
फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे का थाना कादरी गेट के ठंडी सड़क पर होटल है| बीते लगभग एक वर्ष पूर्व 27 जून 2022 को तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय की मौजूदगी में कुर्क कर उसको सील कर दिया गया था| तभी से वह प्रशासन और पुलिस की निगरानी में है| लेकिन बीती रात लगभग 4 बजे चोरों नें वह कर दिया जिसका किसी को अंदाजा नही था| चोर होटल की पिछली दीवार पर चढ़े और जरनेटर कक्ष के साथ ही अन्य कमरों के ताले तोड़ डाले| सूचना मिलने पर तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय, सीओ प्रदीप कुमार व थानाध्यक्ष कादरी गेट विनोद कुमार शुक्ला आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे| तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय नें जेएनआई को बताया कुछ ताले टूटे है सामान सुरक्षित है| मामले के सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज करायी जा रही है| कमरों में नये ताले लाकर पुन: सील करा दिया गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments