Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबस से गिरकर मैकेनिक की मौत

बस से गिरकर मैकेनिक की मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) रोडबेज की चलती बस से गिरकर मैकेनिक की मौत हो गयी| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी|
जनपद अलीगढ़ के रसलगंज कोल निवासी 45 वर्षीय मो. आरिफ मशीनरी का कारीगर था| सोमवार को वह बस से कारीगरी के काम से कायमगंज आया था और वापस लौट रहा था| उसी दौरान कायमगंज-अलीगंज मार्ग पर अल्ला पुर मोड़ पर बस से अचानक आरिफ गिर गया| उसे 108 एम्बुलेंस से सीएचसी लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| सूचना पर पंहुची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर मृतक आरिफ के परिजनों को सूचना दी| सूचना मिलने के बाद मृतक की पत्नी रुबीना आदि परिजन सीएचसी कायमगंज पंहुचे और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक ट्राली में मशीनरी का कार्य करता था|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments