फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता)पत्नी के मायके से घर वापस ना आनें के गम में मजदूर नें खौफनाक कदम उठा लिया| उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाँधी नगर निवासी 40 वर्षीय प्रमोद कुमार मजदूरी का कार्य करता था| उसकी पत्नी मनोरमा बीते कई महीनों से अपने मायके में ही रह रही थी | प्रमोद बीते शनिवार को ही उसे बुलानें गया लेकिन वह ससुराल वापस नही लौटी| प्रमोद के 13 वर्षीय पुत्र अंकुल व 10 वर्षीय पुत्री खुशी है| दोनों को पत्नी मनोरमा अपने साथ ले गयी| जिससे प्रमोद मानसिक तनाव में चल रहा था| बीती रात उसने गेट के ऊपर लगे वेंटीलेटर में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी| सुबह जब उसका छोटा भाई राजीव कुमार उसे चाय पीनें के लिये उठानें गया तो उसका शव फांसी पर झूलता हुआ मिला| परिजनों नें मामले की सूचना पुलिस को दी | जिसके बाद फिल्ड यूनिट व उपनिरीक्षक हरीराम सिंह मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
पत्नी के गम में मजदूर नें फांसी लगाकर दी जान
RELATED ARTICLES