गुरु पूर्णिमा पर लाखों नें गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरु पूर्णिमा गंगा स्नान के लिए सोमवार को भोर से ही गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जनपद में तीज-त्योहारों में गंगा स्नान का विशेष महत्व है। ऐसे में जब गुरु पूर्णिमा पर पवित्र पावनी मां गंगा में डुबकी लगाने का मौका मिले, तो भला धर्मावलंबी उसे जाया क्यों होने दें।
शहर के पांचाल घाट पर सोमवार को गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के पश्चात सामूहिक रूप से बैठकर पंडितों के मुख से सत्यनारायण भगवान की कथा भी सुनी और आम-फल एवं द्रव्य का दान किया। शहर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के कारण चहल-पहल काफी रही। गंगा घाट किनारे खूब दुकानें भी सजी रहीं। खाने-पीने से लेकर साज-सज्जा की दुकानों पर भी खरीददारों की भीड़ लगी रही। 
बंद रखा गया नमामि गंगे घाट
पांचाल घाट पुल के नीचे नमामि गंगे घाट को पुलिस नें टीन के सेड लगाकर बंद कर दिया गया| वहां महिला पुलिस की एक दारोगा और महिला कांस्टेबल की डियूटी लगायी गयी थी| इसके बाबजुद श्रद्धालु कूदकर नमामि गंगे घाट पर स्नान करनें पंहुचे| जिम्मेदार पुलिस कर्मी मेला रामनगरीया कार्यालय पर आराम फरमाते रहे|
भीड़ को देखते हुए गंगा घाटों पर पुलिस की तैनाती
गंगा स्नान के लिए जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गंगा जी के दोनों तरफ पुलिस बल तैनात किया गया था| पुल के पास यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए अलग से अधिकारी और पुलिस लगाई गई है। निजी वाहनों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया। लेकिन वाहन अधिक होनें से पुल पर जाम से हालात पैदा ह हो गये थे| हालांकि यातायात प्रभारी रजनेश कुमार व कादरी गेट थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला फोर्स के साथ लगातार व्यवस्था में लगे रहे|
गुरु पुर्णिमा पर बन रहे तीन योग
सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर तीन योग बन बने| आचार्य प.सर्वेश कुमार शुक्ल नें बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन ब्रह्म योग और इंद्र योग बन रहे हैं। ब्रह्मयोग दिन में 3.35 बजे तक रहा। जबकि इंद्र योग तीन जुलाई अपराह्न 3.45 बजे से चार जुलाई को पूर्वाह्न 11.50 बजे तक रहेगा।