Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSग्रामीण ने तनाव में फांसी लगाकर दी जान

ग्रामीण ने तनाव में फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीती रात ग्रामीण नें झोपड़ी में फांसी लगाकर जान दे दी| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरौर निवास 52 वर्षीय महिपाल नें बीती रात गांव के ही राजेश की झोपाड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| राजेश खेत पर अन्ना मवेशी को भगाने के लिए गए तो देखा कि महिपाल झोपड़ी में फांसी के फंदे झूल रहें हैं | जिस पर राजेश ने महिपाल भाई ओमपाल सिद्ध पाल को फोन पर सूचना की| उसका विवाह नही हुआ था| सूचना पर हल्का इंचार्ज उदय वीर मौके पर पंहुचे | उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments