Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाल कल्याण समिति के सदस्यों पर बालिका के अपहरण के प्रयास का...

बाल कल्याण समिति के सदस्यों पर बालिका के अपहरण के प्रयास का आरोप

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बाल कल्याण समिति के सदस्यों पर बालिका की सुनवाई के दौरान उसे जबरन दूसरी जगह भेजनें का प्रयास किया| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है| मामले में समिति के सदस्यों पर बालिका एक अपहरण का प्रयास करनें का आरोप लगा है|
शहर के मोहल्ला चीनी ग्रान निवासी सुजाता भारद्वाज नें कादरी गेट थानें में तहरीर दी| जिसमे बताया की उनके भाई अजेन्द्र नाथ के स्वर्गवास के बाद उनकी 9 वर्षीय पुत्री अंजली भारद्वाज उनके पास रहती है| जबकि उनके दूसरे भाई जितेन्द्र नाथ की पुत्री नेहा व उनका पति नीरज मिश्रा अंजली को जबरन अपने साथ ले जाना चाहते है| नेहा नें एसपी को झूठा प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की| जिस पर एसपी के आदेश पर मामला बाल कल्याण समिति के पास विचाराधीन है| सुजाता का आरोप है कि 1 जुलाई को सुजाता व उनकी भतीजी अंजली को बाल कल्याण समिति के कार्यालय में बुलाया गया |सुजाता का आरोप है कि शाम लगभग 5:30 बजे बाल कल्याण समिति के सदस्य रमाकान्त शर्मा व आर के शर्मा , अंजू गंगवार, शिवानी मिश्रा, अंजू गंगवार नें अंजली को अपनी कार में बैठा लिया और कहा की घर पर छोड़ देंगे | जब वह पांचाल घाट की तरफ कार बढ़ा दी| पांचाल घाट पर चिखनें चिल्लानें पर भीड़ एकत्रित हो गयी| आरोप है की रमाकान्त शर्मा नें खुद को बाल कल्याण का मजिस्ट्रेट बताया| उन्होंने दिलीप भरद्वाज व उनके साथी को जेल भेजनें की धमकी दी| कादरी गेट थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि उन्हें कोई तहरीर नही मिली है| मामला फतेहगढ़ का है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments