फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) नर्सरी में घास काटते समय करंट लगने से अधेड़ की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि जिसकी नर्सरी में वह घास काट रहा था, उस नर्सरी मालिक ने कटिया डाल रखी थी जिसका तार जमीन में मिट्टी के नीचे छिपा रखा था।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पपड़ी खुर्द मिलकिया निवासी 48 वर्षीय हाकिम सिंह मजदूरी करता था। वह शनिवार शाम को एक ग्रामीण की नर्सरी से घास काटने गया। वहां दराती चलाते समय जमीन के नीचे दबे तार में लग गई। जिससे करंट लगने से वह वहीं गिर गए। रात दस बजे तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी खोज के लिए निकले। मोहित यादव ने बताया कि हाकिम सिंह को नर्सरी में पड़ा देखा था। परिजन वहां पहुंचे तो देखा उनका हाथ तार से चिपका हुआ है। परिजनों ने डंडा से तार हटाया और हाकिम सिंह को लेकर सीएचसी गए। वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हाकिम सिंह की शादी नहीं हुई थी।
नर्सरी में घास काट रहे किसान की करंट से मौत
RELATED ARTICLES