फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विभागीय अफसरों को जानकारी दिए बिना दिवेश में पति से मिलने गई शिक्षिका को बीएसए लालजी यादव ने बर्खास्त कर दिया है। तबादला होने पर शिक्षिका पर कार्रवाई करने के बाद बीएसए रिलीव होकर चले गए। वह अपना चार्ज जिला विद्यालय निरीक्षक को देकर गए हैं।
कमालगंज के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी साधना यादव ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय राठौरा नगला नींब की सहायक अध्यापिका साधना यादव 1 जून 2020 से विद्यालय नहीं जा रही थी। कई माह तक विद्यालय न आने पर प्रधानाध्यापक ने विभागीय अफसरों को मामले की जानकारी दी। बीएसए ने कमालगंज खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई। जिसमें शिक्षिका के अनुपस्थित रहने का मामला सामने आया। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका को कई नोटिस जारी किया, जिसका कोई जवाब नहीं दिया गया। बीईओ ने 23 सितंबर 2022 को शिक्षिका की सेवा समाप्ति की संस्तुति कर बीएसए को रिपोर्ट भेजी। बीएसए ने शिक्षिका को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं आई। बार-बार नोटिस देने पर वह अपना पक्ष रखने के लिए बीएसए कार्यालय में उपस्थित हुई। उन्होंने बताया कि उनके पति विदेश में रहते हैं। वहीं पर पति नौकरी करते हैं। पति से मिलने और विदेश घूमने गई थी। इस संबंध में स्पष्ट लिखित रूप में अपना पक्ष रखने के संबंध में बीएसए ने 23 जून 2023 को नोटिस जारी किया और 27 जून को उपस्थित होने का आदेश दिया था, लेकिन शिक्षिका 27 जून को अपना पक्ष रखने के लिए बीएसए कार्यालय नहीं आई। जो नोटिस दिया गया था, उसका भी जवाब दाखिल नहीं किया। बीएसए लालजी यादव का गैर जनपद तबादला हो गया। उन्होंने जिले से रिलीव होने से पहले शिक्षिका साधना यादव की बर्खास्तगी संबंधी कार्रवाई कर दी। यह बर्खास्तगी 1 जून 2020 से मानी जाएगी।
बिना विभागीय सूचना के पति से मिलने विदेश गई शिक्षिका बर्खास्त
RELATED ARTICLES