फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बरेली के भोजीपुर क्षेत्र के गांव सैदपुर चुन्नीलाल निवासी मोनिस उर्फ भूरा, सरताज, नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर निवासी अजय, अठरूईया निवासी रितेश सिंह चौहान को पुलिस ने गांजा तस्करी में पकड़ा था। कोतवाल अमरपाल ने चारों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर दी है।
धारदार हथियार से हमला कर ऊँगली काटी
मोहम्मदाबाद: कोतवाली क्षेत्र के गांव वनकटी निवासी श्याम बरन ने गांव के रहने वाले नवीन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा कि शुक्रवार शाम सात बजे वह घर में बैठा था। तभी आरोपी आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे उसकी उंगली कट गई। चेहरा और गर्दन पर भी चोट आई है।
गांजा तस्कर पर पुलिस नें लगाया गैंगस्टर
RELATED ARTICLES