फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शिक्षक से दलाली कराने के आरोप में फर्रुखाबाद नगर से हटाकर कायमगंज नगर के बनाए गए नगर शिक्षा अधिकारी राज नारायन कुशवाहा का शासन ने तबादला कर दिया है। उनका स्थानांतरण लखनऊ के लिए हुआ है। हाथरस में तैनात बीईओ गिरिराज सिंह का फर्रुखाबाद के लिए तबादला हुआ है।
शासन ने राजकीय इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद के प्रधान सहायक कमलेश पाल सिंह का तबादला डीआईओएस कार्यालय कन्नौज, जीआईसी फर्रुखाबाद के वरिष्ठ सहायक चरण सिंह का तबादला बीएसए कार्यालय फर्रुखाबाद के लिए किया है। जीजीआईसी की कनिष्ठ सहायक सीमा यादव को तबादला पंडित दीन दयाल राजकीय इंटर कॉलेज कनकापुर, जीआईसी के वरिष्ठ सहायक अरुण सक्सेना का तबादला राजकीय इंटर कॉलेज संडौसा इटावा किया गया। बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार अग्निहोत्री का तबादला जीआईसी फतेहगढ़ के लिए हो गया है। डायट रजलामई में तैना कनिष्ठ सहायक अशफाक को जीआईसी रोशनाबाद भेजा गया। विजय नगर से कहकशा अंजुम का बीएसए कार्यालय फतेहगढ़ में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनाती हुई है। जीआईसी उर्मदा के वरिष्ठ सहायक पीयूष कुमार की जीआईसी फर्रुखाबाद में तैनाती हुई।
शिक्षक से दलाली कराने वाले बीईओ का ट्रांसफर
RELATED ARTICLES