Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमेडिकल संचालक की अज्ञान वाहन से कुचलकर मौत

मेडिकल संचालक की अज्ञान वाहन से कुचलकर मौत

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) बाइक से जा रहे मेडिकल संचालक की अज्ञात ववाहन की चपेट में आनें से मौत हो गयी| सड़क पर गिरते ही उसके शव को और कई वाहन भी रौंदते हुए निकल गये | जिससे उसका शव क्षत विक्षत हो गया| पुलिस नें शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के पिपरगाँव ग्राम कनहुपुर निवासी 26 वर्षीय राधाकृष्ण पुत्र रामकृष्ण बाइक से अपनी ससुराल गया था| शनिवार को रात 8 बजे वह बाइक से वापस लौट रहा था| उसी दौरान थाना नवाबगंज क्षेत्र में किसी अज्ञात नें उसे कुचल दिया| जिससे वह सड़क पर गिर गया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसके शव के ऊपर से और कई तेज रफ्तार वाहन गुजर गये जिससे उसके शव के चिथड़े उड़ गये| घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष जेपी शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया| मृतक जनपद मैनपुरी के मख्खनपुर भोगांव में मेडिकल चलाता था| मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से पुलिस नें उसके परिजनों को सूचना दी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments