Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबड़ी खबर: नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव का तबादला, सतीश चंद्र नये सिटी...

बड़ी खबर: नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव का तबादला, सतीश चंद्र नये सिटी मजिस्ट्रेट

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शासन नें नगर मजिस्ट्रेट का भी तबादला शुक्रवार को कर दिया| उनकी जगह पर सतीश चंद्र को नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है| उन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण करनें के आदेश दिये गये है|
बीते 1 अक्टूबर 2021 को कानपुर देहात से पीसीएस अफसर दीपाली भार्गव को सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद बनाया गया था| जनपद में तैनाती के दौरान उन्होंने टाइम सेंटर को ध्वस्त करनें के साथ ही नगर को अतिक्रमण से मुक्त करानें में अहम भूमिका अदा की| शुक्रवार को उनका तबादला आकर दिया गया| उनकी जगह पर पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के एसडीएम सतीश चंद्र को नगर मजिस्ट्रेट के पद पर फर्रुखाबाद में तैंनाती दी गयी है| वहीं दीपाली भार्गव को एडीएम बिजनौर बनाया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments