Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हरसिंहपुर गोवा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। शव को पुलिस ने मोर्चरी में भिजवा दिया। मां ने पड़ोसी परचून दुकानदार पर गोलक से रुपये चोरी करने के आरोप में पुत्र के साथ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। दूसरे युवक की फतेहगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। उसकी शिनाख्त न होने से शव मोर्चरी में रखा हुआ है।
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव चौरसिया मझोला निवासी बजरुद्दीन का 20 वर्षीय पुत्र शमशुद्दीन बुधवार को हरसिंहपुर गोवा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को दिन में पार कर रहा था। उसी समय आई ट्रेन की चपेट में वह आया गया। ट्रेन में फंसने से वह कुछ दूर तक खीचता हुआ चला गया। ट्रेन रूकने के बाद शव को वाहर निकाला गया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शिनाख्त न होने पर रात में शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। पुत्र के घर न आने पर मां सैनाज उसकी खोज कर रही थी। पुत्र न मिलने पर वह गुमशुदगी दर्ज कराने थाने गई। वहां एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की जानकारी हुई। उसकी फोटो देखकर सैनाज ने पुत्र शमशुद्दीन का शव होने की शिनाख्त की। मां ने बताया कि गांव में पड़ोस में परचून की दुकान है। बुधवार दोपहर में पुत्र पर दुकानदार ने गोलक से रुपये चोरी करने का आरोप लगाया और उसके साथ मारपीट कर दी थी। इसकी जानकारी मिलने पर वह पुत्र को खोजने निकली, लेकिन पुत्र का पता नहीं चला। शाम को थाने में जाने के बाद घटना की जाकनारी हुई। मां ने दुकानदार पर पुत्र के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं बुधवार देर शाम फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में ठाकुरद्वारा मंदिर के पास युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। उसको पुलिस आनन फानन में लोहिया अस्पताल लेकर गई। उपचार के दौरान उसकी लोहिया अस्पताल में मौत हो गई। युवक की शिनाख्त न होने के कारण उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments