Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाइक से गिरकर शिक्षिका की मौत

बाइक से गिरकर शिक्षिका की मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) भाई के साथ बाइक से जा रही शिक्षिका अचानक गिरकर गंभीर हो गयी| परिजन उसे लेकर सीएचसी पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| जिससे परिजनों में चीत्कार मच गयी| मृतका निजी विद्यालय में अध्यापक थी|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरझाला निवासी 23 वर्षीय रीता उर्फ दीपा पुत्री रामनिवास प्रजापति अपने भाई के साथ बाइक पर घर जा रही थी| उसी दौरान कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर मीरपुर कमरुद्दीन नगर के पास मोड़ पर दूसरी बाइक बचानें के चक्कर में रीता अनियंत्रित होकर गिर गयी| जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयीं| परिजन उसे लेकर सीएचसी पंहुचे जहाँ चिकित्सकों नें परीक्षण के उपरांत रीता को मृत घोषित कर दिया| सूचना मिलने पर कोतवाल जेपी पाल, हल्का इंचार्ज शिवकुमार, एसएसआई विनोद कुमार आदि मौके पर पंहुचे और तफ्तीश की| घटना स्थल पर मृतका की दो चूड़ी व क्लेचर पुलिस को मिला| पुलिस नें छानबीन की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments