Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचलती बाइक में लगी आग, चालक नें कूदकर बचायी जान

चलती बाइक में लगी आग, चालक नें कूदकर बचायी जान

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) चलती हुई बाइक में अचानक आग लगनें से चालक बाइक से कूद गया| जिससे चालक की जान तो बच गयी जबकि बाइक जलकर राख हो गयी|
थाना कादरी गेट के श्याम नगर शिशुमन्दिर के सामने से एक बाइक आलू मंडी की तरफ से आ रही थी| जैसे ही वह शिशु मन्दिर के सामनें पंहुची तो उसमे अचानक तेज आग लग गयी| बाइक में आग लगी देखकर हड़कंप मच गया| चालक नें चलती बाइक से छलांग लगा दी| कुछ ही देर में बाइक से गगनचुंबी आग की लपटें निकलनें लगी| मौके पर राहगिरों की भीड़ लग गयी| स्थानीय लोगों नें मिट्टी आदि डालकर आग पर काबू पाया | जिसके बाद बाइक मालिक जली हुई बाइक रिक्शा में लादकर घर ले गया| चालक पल्ला क्षेत्र का निवासी बताया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments