Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबकरीद की नमाज अदा कर मांगी अमन और शांति की दुआ

बकरीद की नमाज अदा कर मांगी अमन और शांति की दुआ

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर की मस्जिदों में गुरुवार को सुबह अकीदत के साथ ईद-उल-अजहा यानी बकरीद की नमाज अदा की गई। इस दौरान अहले सुबह से ही बच्चे व बड़े नए-नए कपड़े पहनकर पहुंचने लगे। नमाज अदा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर व हाथ मिलाकर पर्व की बधाइयां दी और मुबारकबाद देते हुए खुशियां बांटी। 
बीबीगंज स्थित नई ईदगाह में जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती मोअज्जम अली ने सुबह 8.10 बजे बकरीद की नमाज अदा कराई। नमाज के बाद उन्होंने देश में अमन शांति की दुआ मांगी| पुरानी ईदगाह में मौलाना शमशाद अहमद चतुर्वेदी ने ईदउल अजहा की नमाज अदा कराई और देश में अमन शांति की दुआ मांगी। नबाज के दौरान लोगों से सच्चे मार्ग पर चलने की अपील की गयी और गरीबों, पड़ोसियों की मदद करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि इस्लाम अमन और शांति का प्रतीक है। इस्लाम सभी के साथ मिलकर एक-दूसरे से खुशियां बांटने और भाईचारा का पैगाम देता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहार की खुशी में गरीबों, अनाथों और पड़ोसियों को भी शामिल करें। नमाज के बाद देश में अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी गई। आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ-साथ मुसीबतों व परेशानियों से हिफाजत की भी दुआएं की गई। लोगों ने अपने-अपने इलाके के मस्जिदों में नमाज अदा की। बकरीद की नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईदउल अजहा की मुबारक बाद दी। लगभग हजारों की भीड़ में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
नमाज के बाद दी गई कुर्बानी
बकरीद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने घरों में सेवईयां और मिठाई खाकर पर्व मनाया। साथ ही अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी दी। हैसियतमंद लोगों द्वारा अपने-अपने घरों में बकरे की कुर्बानी दी गई और गरीबों व जरूरतमंद पड़ोसियों, रिश्तेदारों के बीच मांस का वितरण किया गया। साथियों व रिश्तेदारों से मिलकर बकरीद पर्व की बधाइयां दी। छोटे-छोटे बच्चे नए-नए कपड़े पहनकर ईद पर्व की खुशियां मनाते दिखे।
सुरक्षा को ले चौक-चौराहों पर तैनात रही पुलिस
सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रही। चौक-चौराहों के साथ-साथ चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस घूम-घूमकर हालात का जायजा लेती रही| पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन के संयुक्त निर्देश पर पुलिस द्वारा नगर पालिका परिषद क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों एवं गांव में गश्ती की गयी। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें बताया कि बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। थोड़ी भी चूक होने की गुंजाइश नहीं है। पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं मनचले युवकों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार सिंह , सीओ प्रदीप कुमार, नगराधिकारी दीपाली भार्गव, ईओ रविन्द्र कुमार रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments