Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा में अचानक आया तेज उफान

गंगा में अचानक आया तेज उफान

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात गंगा के पानी में अचानक तेजी के साथ उफान आ गया| जिससे गंगा किनारे के बाशिंदों को बाढ का डर सतानें लगा है| तेजी से बढ़े गंगा के जल स्तर नें गंगा किनारे रहनें वालों ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है|
दरअसल भीषण गर्मी की मार गंगा पर भी पड़ रही थी जिससे गंगा में पानी काफी कम हो गया था| लिहाजा गंगा किनारे झोपड़ी तख्त डालकर व्यापार करनें वाले दुकानदारों नें गंगा में काफी भीतर अपनी झोपड़ी डाल रखीं थी| गंगा का जल स्तर भी काफी कम होनें से धार दुर्वासा ऋषि आश्रम का किनारा छोड़ करदूसरी तरफ चलीं गयी थी| लेकिन बीती रात अचानक गंगा का जल स्तर तेजी के साथ उफान पर आ गया| जिससे गंगा किनारे रखे झोपड़ी व खोखे पानी में डूब गये| दिन भर दुकानदार सामान लादकर सुरक्षित स्थान पर जाते रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments