Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसिबिल लाइन मडैया की सरकारी भूमि की होगी पैमाइश

सिबिल लाइन मडैया की सरकारी भूमि की होगी पैमाइश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रज्जू खान द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा कर उसे बिक्री करनें के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी थी| अब जिलाधिकारी के आदेश पर उस सरकारी भूमि की पैमाइश करायी जायेगी | इसके लिये राजस्व टीम के गठन के लिये ईओ नें एसडीएम को पत्र लिखा है|
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविन्द्र कुमार नें एसडीएम सदर को पत्र लिखा है| जिसमे कहा है कि सिबिल लाइन फतेहगढ़ निवासी सुधीर कुमार दिवाकर नें जिलाधिकारी से शिकायत कर कहा कि भूमि गाटा संख्या 376, रकवा ०.48, बंजर भूमि व गाटा संख्या 375 रकवा 0.62 नाला भूमि मौजा नवदिया जिल्द संख्या 1349 में दर्ज है| जो सरकारी भूमि है| जिसको बिक्री किये जानें की शिकायत की गयी थी| जिसको लेकर डीएम के आदेश पर रज्जू उर्फ खालिद , कालिम , निशा, वेगम व अकरम फारुखी उर्फ चुनमुन व सुल्तान आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था | जिलाधिकारी द्वारा नाले की भूमि की पैमाइश किये जानें हेतु निर्देशित किया गया है | लिहाजा ईओ नें पत्र के माध्यम से एसडीएम को राजस्व टीम गठित को कहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments