Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSस्कूल में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

स्कूल में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात शातिर चोर नें स्कूल चोरी की घटना को अंजाम दिया| चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी| मामले में तहरीर पुलिस को दी गयी| मामले में एफआईआर पंजीकृत कर पुलिस नें तफ्तीश शुरू की|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करथिया निवासी ज्ञानेंद्र सिंह नें दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है की उनका ताजपुर मार्ग पर उनका उसका स्कूल प्रताप नगर मौधा में बना है| बीती रात अज्ञात चोर नें पहले कमरों के ताले तोड़नें का प्रयास किया| इसके बाद लैब के बाहर लगे इंवर्टर की दो बैट्री खोल लीं| चौकीदार के पद पर तैनात राजेश यादव पुत्र रामनरायन निवासी नगला महा नन्द सोता रहा| सुबह जब चौकीदार जागा तो उसे बैट्री चोरी की जानकारी हुई| जिसकी सूचना प्रबन्धक ज्ञानेंद्र सिंह को चौकीदार नें दी| पूरी चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी| नीब करोरी चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा नें बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments