Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSक्लीनिक के बाहर मृत मिले युवक की शिनाख्त

क्लीनिक के बाहर मृत मिले युवक की शिनाख्त

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते दिन क्लीनिक के बाहर मृत मिले युवक की शिनाख्त हो गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
दरअसल बीते दिन ठंडी सड़क स्थित एक क्लीनिक के बाहर 45 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला था| लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी थी| सोमवार को थाना कादरी गेट के भोपतपट्टी निवासी 45 वर्षीय सुरेश बाथम पुत्र मुन्नालाल के रूप में उसकी शिनाख्त हुई | मृतक की पत्नी रूबी व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक की पत्नी रूबी ने बताया कि पति सुरेश के कई दिनों से सीने में दर्द की शिकायत थी| वह लोहिया अस्पताल से दवा लेनें की कहकर गये थे| लेकीन वापस नही लौटे| मृतक उगरपुर कटरी मऊदरवाजा का मूल निवासी था | वह भोपतपट्टी में अपनी ननिहाल में मकान बनाकर रह रहा था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments