Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजेल कर्मी ने पत्नी पर चाकू से किया जानलेवा हमला

जेल कर्मी ने पत्नी पर चाकू से किया जानलेवा हमला


फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) सड़क किनारे आम ले रही विवाहिता पर उसके पति व देवर नें चाकुओं से हमला कर दिया| जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम सिलाहा चौराहा निवासी आरती देवी पुत्री सूरज सिंह यादव की शादी कोतवाली कायमगंज के गांव नगला लालजीत में डेढ़ वर्ष पहले हुई थी| कुछ दिन बीतने बाद दोनों में वाद विवाद हो गया था| रविवार को कायमगंज कोतवाली पुलिस के बुलावे पर कायमगंज कोतवाली गई थी| वह टेंपो पर सवार होकर फतेहगढ़ से खुदागंज जा रही थी उसी दौरान नाला बघार पर आम खरीदनें के लिये टैम्पो से उतर गयी| जब महिला आम खरीदनें लगी तो उसका पति जेल कर्मी अवनीश व उसका देवर लालू ने चाकू से आरती पर हमला कर दिया| एक चाकू तो आरती ने बचा लिया दूसरा चाकू उसके लग गया| मौके पर भीड़ जमा हो गई और हमलावर भाग गए|
चौकी पुलिस भोजपुर को सूचना मिली तो उन्होंने डायल 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज में भर्ती कराया| जहां उसने पुलिस को तहरीर दी थी| उसके पति अवनीश व देवर लालू ने मुकदमा वापसी को लेकर धमकाया मना करने पर जान से मारने के लिए से हमला कर दिया| सी ओ अमृतपुर रविन्द्र कुमार राय ने उसकी पीड़ा सुनी और मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments