सब्जियों के दामों नें बिगाड़ा रसोई का बजट

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  बारिश से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। पिछले दो दिन में ही दाम में भारी छलांग लगा दी है। सब्जियों के दाम बढ़ने से दुकानों पर ग्राहकों की संख्या एकाएक घट गई है। महंगाई की मार से ग्राहकों की संख्या कम हो गई। तीन-चार दिन पहले तो सब्जियों के दाम सामान्य थे, लेकिन दो दिन में ही दाम कई गुने हो गए।
दरअसल बाजार में थोक व फुटकर दोनों तरह से सब्जी के दामों में भारी उझाल आया है| जिसके चलते बारिश नें रसोई का बजट बिगाड़ दिया है| बीते चार दिन पूर्व टमाटर 30 से 40 रूपये किलो था जो रविवार को 100 से 120 रूपये किलो तक फुटकर में बिक्री हुआ | घनिया 60 से 80 रूपये किलो था जो 150 रूपये किलो बिक्री हो रहा है| भिड़ी 20 से सीधी 40 रूपये, अदरक 200 से बढ़कर 250 रूपये किलो बिक्री हुई | तुरई 20 की जगह 40 रूपये किलो बिकी| खीरा 30 रूपये की जगह 50 रूपये किलो, लहसुन 100 की जगह 150 रूपये व घुईया 40 की जगह 60 रूपये किलो तक दाम बढ़ गये हैं| लाल दरवाजे के सब्जी विक्रेता मंगल सिंह सक्सेना नें बताया कि चार दिन पूर्व दाम सामान्य थे लेकिन बीते दिन से ही थोक व फुटकर दोनों जगह सब्जी के दाम बढ़ गये हैं|