Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपंखे के करंट से सो रहे मजदूर की मौत

पंखे के करंट से सो रहे मजदूर की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहे मजदूर की पंखे के करंट से मौत हो गयी| जिससे परिजनों में चीत्कार मच गयी| मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी|
थाना कादरी गेट के ग्राम पपियापुर निवासी सोबरन जाटव का 18 वर्षीय पुत्र रवि प्रकाश घर पर शनिवार दोपहर लगभग 11 बजे जमीन पर सो रहा था | उसके पास ही जमीन पर पंखा चल रहा था| रविप्रकाश की माँ अनीता देवी घर से बाहर काम पर गयी थी जबकि पिता सोबरन सिंह घर के बाहर बैठे थे| कुछ देर बाद जब सोबरन घर के भीतर पंहुचे तो रविप्रकाश के सिर पर पंखा पड़ा था और रविप्रकाश की मौत हो चुकी थी| यह देकर परिजनों में कोहराम मच गया| मृतक रवि की माँ अनीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक दो भाईयों में बड़ा था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments