Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदो घरों से उड़ाई नगदी व जेवर साफ

दो घरों से उड़ाई नगदी व जेवर साफ

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) साधु होने के कारण घर में ताला डालकर पत्नी के साथ गंगा किनारे रहे वाले ग्रामीण और उसके पड़ोसी के घर में चोरों ने रात में धावा बोल दिया। साधु के घर का ताला तोड़कर और पड़ोसी के घर में दीवार फांद कर चोर घुस गए। घर में रखी नगदी व जेवर के साथ बक्से उठा ले गए। बक्सों को पास में मक्का के खेत में फें कर फरार हो गए। सुबह घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य के लिए नमूना लिया।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला चौखंडा निवासी साधु भवानीदास अपनी मां सुरजादेवी के साथ ढाईघाट पर गंगा किनारे झोड़ी डाल कर रहते हैं। उनका चौखंडा मोहल्ले में मकान हैं। जिसमें सामान, रुपये व जेवर रखे रहते हैं। दोनों लोग मकान में आते-रहते हैं। उनके मकान में ताला पड़ा था। दोनों लोग गंगा किनारे पड़ी झोपड़ी में थे। गुरुवार की रात चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़ दिया। घर में रखे 35 हजार रुपये, दस साड़ी व जेवर चोरी कर ले गए। वहीं पड़ासेी रामबहादुर सक्सेना परिवार समेत छत पर सो रहे थे। चोर दीवार के सहारे घर में घुस गए और कमरों के पड़े तालों को तोड़ दिया। कमरे में रखी अलमारी को खोलकर उसमें से 50 हजार रुपये चोरी कर लिए। बक्सों को उठाकर अपने साथ ले गए। बक्सों को घर के पास मक्का के खेत में ले जाने के बाद उनका ताला तोड़ दिया। बक्से में रखे जेवर झाले, बेदा, चेन, अंगूठी निकाल लिए। कपड़ों को निकाल कर खेत में फेंक दिया। राम बहादुर सक्सेना सुबह छत से नीचे आए तो कमरों व मुख्य द्वार के गेट खुले देखकर हैरान रह गए। तब पता चला कि उनके घर में चोरी हो गई। खेत में गए ग्रामीणों ने बक्सा व कपड़े देखे तो मोहल्ले में चर्चा होने लगी। रामबहादुर सक्सेना ने खेत पर जाकर देखा तो उनके घर के बक्से खुले और कपड़े बाहर पड़े थे। पड़ोसी साधु भवानीदास के मुख्य गेट के दरवाजे खुले होने पर मोहल्ले के लोगों ने उनको सूचना दी। वह भी वहां पर आ गए। घटना की जानकारी पुलिस का दी गई। थानाध्यक्ष बलराज भाटी मौके पर पहुंचे। घटना की जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर खेत में पड़े बक्सों से फिंगरप्रिंट के निशान के नमूने लिए। साधु भवानीदास ने बताया कि उन्होंने मंदिर बनवाने के लिए चंदा कर 35 हजार रुपये एकत्र किए थे। घर में कुछ जेवर भी रखा था, जिसको चोर चोरी कर ले गए। राम बहादुर सक्सेना ने बताया कि वह परिवार के साथ छत पर सो रहे थे। 50 हजार रुपये जमीन का बैनामा कराने के लिए लाकर घर में रखा था। दीवार के सहारे चोर घर में घुस कर नगदी व जेवर चोरी कर ले गए। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments