फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जमीन का गलत तरीके से बैनामा कराने के बाद लेखपाल के सहयोग से गलत तरीके से पैमाइश करा ली गई। इसको लेकर पीड़ित ने क्षेत्रीय लेखपाल समेत पांच लोगों के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दायर की है।
कादरीगेट थाना क्षेत्र के गांव दीनदयाल बाग निवासी मूलचंद्र दीक्षित ने आवास विकास कालोनी निवासी बिटोलीदेवी, गांव चांदपुर निवासी सुशील सिंह, सुधीर कुमार, स्वदेश कुमार व सदर तहसील के लेखपाल संजय सिंह के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दायर की। इसमें कहा कि वह वृद्ध सेवानिवृत्त कर्मचारी है। एक प्लाट का बैनामा पत्नी सरला दीक्षित के नाम कराया था। आरोपी बिटोला देवी ने दूसरे खसरा नंबर पर प्लाट का बैनामा कराया था। उसके और आरोपी बिटोला देवी के प्लाट के गाटा नंबर में अंतर है। दोनों प्लाट के बीच चकरोड है। आरोपी बिटोला देवी ने पति, पुत्र व स्थानीय लेखपाल से षड़यंत्र कर प्लाट की चौहद्दी गलत अंकित करा ली। जिससे वह उसकी जमीन पर अतक्रमण कर कब्जा कर सके। इसमें लेखपाल ने भी सहयोग किया। उसके प्लाट पर कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर धमकी दी। पीड़ित ने रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने दर्ज नहीं की।