Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहोटल मालिक को मारपीट कर दी धमकी

होटल मालिक को मारपीट कर दी धमकी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) होटल मालिक के साथ मारपीट कर उसको जान से मारनें की धमकी दी| पीड़ित होटल मालिक नें पुलिस को तहरीर दी है| पुलिस नें एक आरोपी को दबोच भी लिया| पुलिस तफ्तीश करनें में जुट गयी है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी नीरज पुत्र नवीन चन्द्र गुप्ता का थाना कादरी गेट के रोड़बेज बस अड्डे के सामनें होटल है| जिस पर नीरज बीती रात बैठे थे| उसी समय बाइक से कुछ दबंग युवक आये और विवाद करनें लगे| जब विरोध किया तो होटल मालिक नीरज व उसके कर्मचारी से अभद्रता की| कुछ देर बाद दबंग अपने और कई साथियों के साथ आये और होटल मालिक नीरज व उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी| लाठी-डंडो और बेल्टों से मारपीट करनें से होटल मालिक घायल हो गया| मारपीट के दौरान होटल के सामने चीता पुलिस खड़ी थी| चीता पुलिस के सिपाहियों नें खदेड़ के एक आरोपी को दबोच लिया| नीरज नें मामले में आरोपी लाख उर्फ रजा पुत्र सलीम निवासी खटकपुर, कन्हैया निवासी खतराना, बशर निवासी खटकपुरा व आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी| पुलिस नें घायल होटल मालिक नीरज का मेडिकल भी कराया| थानाध्यक्ष कादरी गेट विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि तहरीर मिल गयी है| मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments