Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनाला खुदाई विरोध के हुई बंद

नाला खुदाई विरोध के हुई बंद

फर्रुखाबाद:(नगर संवादाता) मन्दिर के निकट से नाला खुदाई का कार्य चल रहा था| जिसे ग्रामीणों के विरोध के बाद फिलहाल रोंक दिया गया|
दरअसल नगर पालिका द्वारा रोड़ बेज बस अड्डे के पीछे से नाला खुदाई का कार्य चल रहा है| जिसे ठेकेदार विजय शुक्ला बना रहें है | नाला मन्दिर के निकट से निकलना प्रस्तावित है| लिहाजा इसकी जानाकारी होने पर भाजपा नेता राजेश मिश्रा के साथ ही नीरज, अर्पित, ऋषि व लाला आदि नें विरोध कर दिया कहा कि मन्दिर को नाले के पास से गुजरनें नही देंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments