दवा व्यापारी पंजीकरण कराकर योजना का उठानें लाभ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जिले में दवा का व्यवसाय करने वाले छोट व बड़े दुकानदार उद्यम पोर्टल पर पंजीकरण कराकर सरकारी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 30 जून तक पंजीकरण कराना अनिवार्य हैं। पंजीकरण के बाद उनका बीमा योजना, टर्नओवर में छूट, बैंक लोन समेत अन्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी।
जिला औषधि निरीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने उद्यमों का पंजीकरण कराने का महाभियान चलाया गया है। इसमें दवा व्यापारी भी अपने व्यापार का उद्यम योजना के तहत 30 जून तक पंजीकरण करा सकते हैं। उद्यम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके व्यापारी पंजीकरण कर प्रमाण पत्र स्वयं प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, पेनकार्ड, बैंक पासबुक की आवश्यकता होती है। जो लोग उद्यम पोर्टल पर पंजीकरण कराएंगे। उनको पांच लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा योजना, टर्न ओवर में छूट, बिना सिक्योरिटी के बैंक से लोन दिए जाने का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि 21 जून तक 240 दवा व्यापारियों ने उद्यम पोर्टल प पंजीकरण कराया है। बकाया दवा व्यापरी 30 जून तक पंजीकरण करा सकते हैं।