Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोहिया में दो बच्चो की मौत को गठित टीम नें की जाँच

लोहिया में दो बच्चो की मौत को गठित टीम नें की जाँच

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लोहिया अस्पताल में लापरवाही के चलते दो मासूम बच्चों नें तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया| जिसके बाद मामला मीडिया के संज्ञान में आनें पर डीएम नें टीम गठित की थी| जिसनें गुरुवार को जाँच की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंडीयाना निवासी रामतीर्थ का 8 माह के पुत्र कृष्णा व नेकपुर कलां निवासी दीपू की चार माह की पुत्री खुशी की इलाज में लापरवाही के चलते मौत हो गयी थी| जिसमे जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा गठित जाँच कमेटी के डिप्टी सीएमओ प्रभात वर्मा, डॉ. दीपक कटारिया, एसीएमओ यूसी वर्मा लोहिया अस्पताल पंहुचे | जाँच टीम के सदस्यों नें पत्रावली कब्जे में ले ली है| इसके साथ ही सभी की डियूटी आदि को भी चेक किया| सीएमएस लोहिया सीएमएस डॉ. राजकुमार गुप्ता से भी जाँच टीम नें वार्ता की| टीम तीन दिन के भीतर जाँच रिपोर्ट डीएम को सौपेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments