Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवृद्ध माँ-बाप से मारपीट में आरोपी सहित दो भाईयों का चालान

वृद्ध माँ-बाप से मारपीट में आरोपी सहित दो भाईयों का चालान

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) वृद्ध माँ-बाप से मारपीट के मामले में आयी तहरीर पर पुलिस नें कार्यवाही कर आरोपी सहित दो भाईयों का शन्ति भंग में चालान कर दिया गया | थाना क्षेत्र के ग्राम नया गाँव निवासी 70 वर्षीय श्याम बाबू नें थानें में तहरीर दी| जिसमे कहा कि उसका बड़ा पुत्र सत्यपाल पंजाब में भट्टे पर कार्य करता है | बीते दिन ही वह घर आया था| श्याम बाबू अपनी पत्नी रानी देवी के साथ छोटे पुत्र तुलसीराम के साथ रह रहें हैं | आरोपी सत्यपाल नें इसका विरोध कर कहा कि माँ-बाप छोटे भाई तुलसीराम के साथ ना रहें | जब श्याम बाबू नें इसका विरोध किया तो सत्यपाल ने पिता श्यामबाबू व माँ रानी देवी के साथ मारपीट कर दी| श्याम बाबू नें मामले की तहरीर थानें में दी | पुलिस नें आरोपी सत्यपाल व श्याम बाबू के साथ रह रहे उसके छोटे पुत्र तुलसीराम का भी शांतिभंग में गिरफ्तार कर न्यायालय के लिये चालान कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments