Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिले में धूमधाम से मनाया गया विश्व योग दिवस

जिले में धूमधाम से मनाया गया विश्व योग दिवस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम शहर की सातनपुर आलू मंडी में आयोजित किया गया। जहाँ जिले के आलाधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों नें भी योग किया और लोगों को योग करनें को प्रेरित किया|
सातनपुर मंडी में सांसद मुकेश राजपूत के साथ ही जिलाधिकारी संजय सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा नें भी योग किया | इस दौरान सांसद नें कहा कि योग, मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है। योग के विभिन्न रूपों से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है। योग स्वास्थ्य की सुरक्षा और सतत स्वास्थ्य विकास के बीच एक कड़ी प्रदान करता है, इसलिए हमें नियमित रूप से योग का अभ्यास करना चाहिए और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। योग प्रशिक्षक अंकुर द्विवेदी द्वारा योग अभ्यास कराया गया। इसके बाद सभी योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया| एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। संस्था के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि योग मन और इंद्रियों को नियंत्रित करता है। योग व्यक्ति को भक्ति के साथ सर्वोच्चता से जोड़ता है। प्रबंध निदेशक आकांक्षा सक्सेना कहा कि ये हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा योग के लिए प्रस्ताव रखा गया था।
स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ नर्सिंग स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सभी छात्र-छात्राओं ने इस योग दिवस पर बढ़-चढ़कर भाग लिया| संस्था के निर्देशक डॉ० सचिन दुबे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि योग न केवल हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम देता है, बल्कि यह हमारे दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है। कॉलेज के प्राचार्य संजय राजपूत आदि भी रहे|
सी पी इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः काल से ही चहल पहल दिखी। विद्यालय के अनेक छात्र छात्राओं सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने उपनिदेशिका अंजु राजे एवम प्रधानाचार्य डॉक्टर विनोद चंद्र शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया। योग प्रशिक्षक रामकृपाल मिश्रा ने ताड़ासन,भुजंगासन, वृक्षासन ,सलवासन, उत्तान पादासन एवम प्राणायाम में नाडी शोधन प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम सहित पंचकोषाध्यांन आदि विद्यार्थियों एवम शिक्षकों को अभ्यास कराया। ॐ के महत्व पर विद्यार्थियों को ध्यान हेतु प्रेरित किया। निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संदेश में बताया कि योग जीवन की स्वास्थ्य वर्धक भंडार गृह की चाभी है।
शहर के एनएकेपी डिग्री कालेज में भी योगाभ्यास कराया गया| व्यायाम अधिकारी कर्नल सतेन्द्र दाहिया तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. पारुल मिश्रा नें योग कराया| प्राचार्य डॉ. शशि किरण सिंहआदि रहे|



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments