डीएम ने बैठक कर अफसरों को सौंपी ‘योग सप्ताह’ की जिम्मेदारी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्युरो)अंतर राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर डीएम संजय कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में अफसरों के साथ बैठक कर अफसरों को योग सप्ताह मनाने के निर्देश दिए। योग सप्ताह 15 से 21 जून तक चलेगा। इस दौरान स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायतों एवं मुख्यालय पर सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।
कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि सभी मुख्यालय, तहसीलदों, ब्लाकों, ग्राम पंचायत, सभी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आयुष हेल्थ एंड वेलनेस संटर, आयुष चिकित्सालय, सभी थाना, पुलिस लाइन एरनसीसी, पीएसी बटालियन, प्रांतीय रक्षादल, प्राथमिक विद्यालय, इंटर कॉलेज, महाविद्यालय में समुचित सफाई कराई जाए। अंतर राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 15 से 21 जून तक सुबह छह से सात बजे तक योगा का अभ्यास कराया जाए। इसमें आने वाले लोगों को घर में कम से कम दो लोगों को योगा का अभ्यास करने के लिए प्रेरित भी किया जाए। डीएम ने अफसरों को जिम्मेदारी भी बांटी है। इस दौरान सीडीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।