फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जाते समय पिकअप का पहिया फटने से वह पांच फीट गहरी खंदी में पलट गई। जिससे चालक पिता और पुत्र घायल हो गए। अन्य परिजनों के भी चोटे आई। घटना की जानकारी पर रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और घायलों को निकाल कर नर्सिंग में भर्तीकराया। दूसरे दिन पुलिस ने क्रेन से पिकअप को बाहर निकाला।
शाहजहांपुर जिले के थाना मिर्जापुर के गांव राजेरायपुर निवासी दीप सिंह की खुद की पिकअप है। उसके रिश्तेदार पप्पू शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर में रहते हैं। पप्पू की शादी में शामिल होने के लिए शनिवार को दीप सिंह, पत्नी पूनम, पिता सुभाष व पुत्र आदित्य को पिकअप पर बैठाकर जा रहे रहे थे। फर्रुखाबाद-शमसाबाद रोड पर गांव नगला नाल के पास अचानक पहिया फट गया। इससे पिकअप अनियंत्रित होकर पांच फीट गहरे खंदी में गिर गई। जिससे चालक पिता दीप सिंह और उसका पुत्र आदित्य गंभीर घायल हो गए। पत्नी व पिता के हल्की चोटे आई। पिता ने रिश्तेदारों को फोन से जानकारी दी। वह मौके पर पहुंचे और सभी को पिकअप के अंदर से निकाल कर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गई और जांच पड़ताल की। रविवार को क्रेन से पिकअप को खंदी से बाहर निकाला गया।