चिकित्सकों ने जाँची गर्भवती महिलाओं की सेहत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)शुक्रवार को जनपद की सभी सीएचसी, सिविल अस्पताल लिंजीगंज, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला और नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस शुक्रवार को मनाया गया l इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञों की देखरेख में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व की सम्पूर्ण जांच कर उनका टीकाकरण किया गया | विटामिन, आयरन-फोलिक एसिड व कैल्शियम की दवाएं वितरित कर महिलाओं को प्रसव पूर्व व प्रसव उपरान्त संतुलित और पौष्टिक आहार लेने, साफ-सफाई रखने, समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेने और प्रसव संस्थागत कराने के लिए प्रेरित किया गया | साथ ही उच्च जोखिम गर्भावस्था की महिलाओं का अल्ट्रासाउंड भी कराया गया l
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल डॉ. दलवीर सिंह ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए अब माह में चार बार 1, 9,16 और 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है l इसका उद्देश्य गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व जांच कराना है l इससे हमें प्रसव पूर्व जटिलता के बारे में पता चल जाता है और आवश्यकता पड़ने पर उपचार किया जाता है। डॉ. सिंह ने बताया कि आज चले अभियान के दौरान 119 एचआरपी निकली l
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता अतुल गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020 21 में अभियान के दौरान 6338 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई जिसमें 1106 उच्च जोखिम गर्भावस्था की मिली उनमें से 747 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया l इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2021 22 में अभियान के दौरान 10873 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई जिसमें 1791 उच्च जोखिम गर्भावस्था की मिली उनमें से 1287 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया l वित्तीय वर्ष 2022 23 में अभियान के दौरान 16614 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई जिसमें से 3415 उच्च जोखिम गर्भावस्था की मिली उनमें से 2962 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया l इस वित्तीय वर्ष 2023 24 में अब तक अभियान के दौरान 2482 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई जिसमें से 406 उच्च जोखिम गर्भावस्था की मिली उनमें से131 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया l
उन्होंने ने बताया कि जनपद के ब्लॉक मोहम्दाबाद में शिवाक्षी हॉस्पिटल, नवाबगंज में सुनीता हॉस्पिटल और सीएचसी बरौन और राजेपुर के अंर्तगत बाबू सिंह जय सिंह मेडिकल कॉलेज , शहरी क्षेत्र में भारत नर्सिंग होम, कमालगंज में समीर नर्सिंग होम,कायमगंज में डॉ शरद गंगवार हॉस्पिटल और शमसाबाद में फरहत अल्ट्रासाउंड सेन्टर से करार कर लिया गया है यहां पर गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं l सीएचसी कायमगंज के एमओआईसी डॉ. सरवर इकबाल ने बताया कि आज 78 गर्भवती महिलाओं की एएनसी (प्रसव पूर्व जांच) की गई | इस दौरान महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, वजन, हीमोग्लोबिन, ब्लड-प्रेशर, ब्लड-ग्रुप, ब्लड-शुगर, एचआईबी, हेपेटाइटिस-बी व पेट की जाँच की गयी | जाँच के दौरान 16 महिलाएं उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पाई गयी जिन्हें आयरन-शुक्रोज लगाया गया तथा उन्हें दवा के नियमित सेवन के साथ-साथ विशेष देखभाल रखने और समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेते रहने की सलाह दी गयी |
डॉ. राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में तैनात स्त्री रोग डॉ मधु अग्रवाल ने बताया कि किसी गर्भवती महिला में यदि 7 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन होता है तो उसको सीवियर एनीमिया की स्थिति में रखा जाता है | गर्भावस्था के समय महिलाओं को कम से कम चार प्रसव पूर्व जांच करानी चाहिए और नियमित चिकित्सीय सलाह लेते रहना चाहिए | उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को हरी साग-सब्जियों, अंकुरित चना एवं दाल, गुड़ आदि का अधिक से अधिक सेवन करना जरूरी होता है |
कायमगंज ब्लॉक के ग्राम कलाखेल की रहने वाली 36 वर्षीय नगीना आठ माह की गर्भवती है ने बताया कि मेरे पांच बच्चे हैं सभी का सामान्य प्रसव यहीं अस्पताल में हुआ था l आज मेरी सभी जांचे सामान्य निकली l इस बार मैं प्रसव के बाद परिवार नियोजन का कोई न कोई साधन जरूर लूंगी l एमओ डॉ विपिन कुमार, स्टाफ नर्स वर्षा, प्रियंका, रोनिता, परिवार नियोजन सलाहकार सीनू चौहान सहित गर्भवती महिलाएं मौजूद रहीं |