Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरोडबेज बस से लाखों के जेबरात साफ

रोडबेज बस से लाखों के जेबरात साफ

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के लाल दरवाजे स्थित रोड़बेज बस अड्डे पर बस के भीतर से टप्पेबाजों नें लाखों के जेबरात साफ कर दिये| मामले की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस नें तीन संदिग्ध बाइक सबारों को हिरासत में लिया है| पुलिस हिरासत में लिये गये संदिग्धों से पूंछतांछ कर रही है|
जनपद हरदोई के गढिया दिल्ला निवासी मीरा सिंह पत्नी गुड्डू सिंह अपनी पुत्री संध्या, भतीजी पूनम व जेठानी किरण के साथ जनपद एटा के सिढ़पुरा निवासी ननद बबली के पुत्र सौरभ के विवाह में शामिल होनें गयी थी| शुक्रवार को वह सभी रोडबेज बस से लाल दरवाजे बस अड्डे पर पंहुचे| जहाँ से वह परिजनों सहित हरदोई डिपो की बस पर सबार हुए | बस अभी आगे बढ़ी भी नही थी कि उन्हें पता चला की उनके साथ लाये गये पांच बैग में से जेबरात वाला झोला गायब हो गया| जानकारी होनें पर हड़कंप मच गया| मीरा सिंह नें थानें में तहरीर दी| सूचना पर दारोगा केएल पाण्डेय मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| कादरी गेट थानाध्यक्ष विनोद शुक्ला नें बताया कि जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments